रांची- JSSC CGL परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने आज साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे जाम कर दिया. इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. परिचालन पूरी तरह से ठप है.
प्रदर्शनकारियों ने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र हेमंत सोरेन पर नौकरियों को बेचने का आरोप लगा रहे हैं.छात्रों ने मांग पूरी नहीं होने पर राज्यभर में आर्थिक नाकेबंदी करने की चेतावनी दी है.
सड़क पर उतरे छात्रों की मांग है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द किया जाए, क्योंकि इसमें कदाचार हुआ है. प्रश्न पत्र लीक हुए हैं. छात्रों ने कहा कि एक तो पिछले साढ़े चार वर्षों में इस सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी और अब जब सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है तो परीक्षा ली गई. इसमें भी व्यापक अनियमितता बरती गई. इसलिए छात्र के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसे जल्द से जल्द रद्द किया जाए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
छात्र नेताओं ने आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी दी है. छात्रों का कहना है कि अगर इस एग्जाम को रद्द नहीं किया जाता है तो आज हम लोगों ने सिर्फ सड़क जाम किया है, आने वाले दिनों में पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी, जो अनिश्चितकालीन होगा और इस पूरे मामले की जिम्मेदारी हेमंत सरकार की होगी.