बिहार- मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर क्रैश हो गया. इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. स्थानीय लोगों ने नाव के सहारे जवानों को सुरक्षित स्थान पर ले गए. जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से राहत सामग्री लेकर मुजफ्फरपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री बांटने जा रहा था. इसी दौरान यह हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होकर बाढ़ के पानी में गिर गया. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
हालांकि ग्रामीणों ने पहल करते हुए सभी जवानों को पानी से बाहर निकलने में सहयोग किया. जवानों को हल्की चोट लगी है. प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने एक बयान में कहा है कि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा टल गया. इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर में सवार सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)