पटना- नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट में कुल 46 एजेंडों पर मुहर लगी है जिनमे राज्य सरकार के कार्यालयों में वर्ष 2025 के लिए छुट्टियों की घोषणा, निजी चालकों के लिए मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 का शुभारंभ और महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन से जुड़ी घोषणाएं शामिल हैं.
कैबिनेट ने निजी चालकों के लिए मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 लागू कर दी है. इस योजना के तहत राज्य के निजी चालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.
साथ ही उनकी नियमित चिकित्सा जांच और बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. इस योजना को चालकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कैबिनेट की बैठक में खगड़िया के गोगरी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में 10 कोर्ट भवन, हाजत भवन एवं एमिनिटी भवन के निर्माण के लिए 32 करोड़ 56 लाख 94 हजार रूपये की स्वीकृति दी गयी है।
वही पूर्णिया के बनमनखी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में 10 कोर्ट भवन, हाजत भवन एवं एमिनिटी भवन के निर्माण कार्य के लिए 34 करोड़ 98 लाख 89 हजार रूपये की स्वीकृति मिली है।
कटिहार के मनिहारी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में 10 कोर्ट भवन, हाजत भवन और एमिनिटी भवन बनेगा। इसके लिए 36 करोड़ 96 लाख 54 हजार की स्वीकृति दी गयी है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पटना के बिहटा में 300 बेड का एक नया अस्पताल बनाने का भी फैसला लिया गया है। चौथी कृषि रोड मैप के लिए 6212 करोड रुपए की मंजूरी दी गयी है। निगरानी विभाग में सीबीआई से सेवा प्राप्त पुलिस अधीक्षक को संविदा के आधार पर रखने को मंजूरी दी गई है।
बिहार विधानसभा के सदस्य और बिहार विधान परिषद के सदस्य पूर्व सदस्य को चिकित्सा नियमावली में संशोधन किया गया है। उन्हें अब पहले से अधिक सुविधा मिलेगी।