जहानाबाद- जहानाबाद के V2 मॉल में एक बड़ा हादसा हो गया है जहां लिफ्ट के गलियारे में गिरकर एक कर्मी की मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज स्थित V2 मॉल की है.
मृतक कर्मी की पहचान सुरेश सिंह के रूप में की गई है, जो छपरा का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.
मॉल कर्मी कर्ण कुमार ने बताया कि जब स्टोर खोलने आए तो गार्ड ने बताया कि बाथरूम जाने के क्रम में एक कर्मी सुरेश सिंह की मौत हो गई है. घटनास्थल पर देखा कि वह मृत पड़े हैं, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वही मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है, जहां टीम मॉल को सील कर मामले की जांच में जुटी है.