डेस्क- उज्जैन में बड़ा हादसा हो गया है. यहां महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के पास बनी एक दीवार मिट्टी धंसने के चलते गिर गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. दीवार गिरने से कुछ लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने इंदौर-उज्जैन जबलपुर और ग्वालियर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. इस बीच शुक्रवार से बारिश तेज हो गई है और इसी दौरान यह हादसा हो गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, राज्य में अगले 2-3 दिन बारिश होने की संभावना है. खासतौर पर इंदौर, उज्जैन, रीवा, ग्वालियर और सागर में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.