रांची- मौसम विभाग ने झारखंड के 07 जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पूरे राज्य में मेघगर्जन और वज्रपात का खतरा होने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम केंद्र, रांची ने अपने मौसम पूर्वानुमान में झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, गोड्डा, साहिबगज और पाकुड़ जिले में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है. आज राज्य के सभी जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना को देखते हुए वज्रपात का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम केंद्र ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से सजग और सावधान रहने की अपील की है. मौसम केंद्र, रांची के निदेशक ने बताया कि वज्रपात की संभावना और कई जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए किसान विशेष सावधानी बरतें, खराब मौसम में खेतों में न जाएं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौसम केंद्र के अनुसार 27 सितंबर को राज्य में कई स्थानों पर और 28 सितंबर को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
वहीँ गुरुवार को भी पूरे झारखंड में आसमान में बादल छाए रहने, मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा के झोंके के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.