रांची- बीते दिनों राज्यभर में लगातार बारिश हुई. भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर है. इसी कड़ी में भारी बारिश के बाद कोयल और उसकी सभी सहायक नदियां भी उफान पर आ गईं. जिससे मंडल डैम का इलाका पानी में डूब गया.
मंडल डैम के डूब क्षेत्र में आने वाले चेमो सान्या के माधो, भजना और कुटकु के इलाके जलमग्न हो गए. बाढ़ के पानी से 40 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इलाके में दो दिनों से बारिश थमी हुई है, जिसके बाद कोयल का जलस्तर कुछ कम हुआ है.
कई घरों में अभी भी पानी भरा हुआ है और कई घरों को नुकसान पहुंचा है. बाढ़ का पानी उतरने के बाद कई इलाकों में स्थिति सामान्य हो रही है. बाढ़ का पानी उतरने के बाद इलाके में राहत और बचाव कार्य भी शुरू हो गया है. गढ़वा जिला प्रशासन और वन विभाग की ओर से सर्वे कर राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)