डेस्क- सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विपक्षी नेताओं ने खुशी जताई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया.
प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘भाजपा सरकारों की अन्यायपूर्ण और अमानवीय ‘बुलडोजर नीति’ को आईना दिखाने वाला माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. ऐसी बर्बर कार्रवाइयों के जरिये “देश के कानून पर बुलडोजर चलाकर” इंसानियत और इंसाफ को रौंदने वाली नीति एवं नीयत पूरे देश के सामने बेपर्दा हो चुकी है.
वे समझते हैं कि ‘त्वरित न्याय’ की आड़ में जुल्म और नाइंसाफी के बुलडोजर से संविधान को कुचलकर भीड़ और भय का राज स्थापित किया जा सकता है, लेकिन यह देश संविधान से चलता है और संविधान से ही चलेगा. अदालत ने साफ कर दिया है कि ‘बुलडोजर अन्याय’ स्वीकार्य नहीं है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. X पर सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘बुलडोजर पर बड़ा वक्तव्य देकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बात साफ कर दी है कि ये देश संविधान से चलेगा, बुलडोजर जैसी अराजकता और नृशंसता से नहीं चलेगा.
सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला, आज का बयान कि जब तक गाइडलाइन न बना जाए तब तक कोई बुलडोजर नहीं चलेगा, ये फैसला उन सब मुख्यमंत्रियों और नेताओं के मुंह पर करारा तमाचा है जो न्यायपालिका पर ताला लगवाकर बुलडोजर जस्टिस को बढ़ावा दे रहे थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)