बक्सर- बिहार के बक्सर में गंगा खतरे के निशान के पास पहुँच गई है. बाढ़ का पानी गंगा नदी के निचले इलाकों मे भर गया है. बक्सर, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर प्रखंड के दियारा इलाकों में कई जगहों पर और बक्सर-कोइलवर तटबंध तक जलमग्न हो गया है जिससे लोग सहम गए हैं.
वहीं, चौसा प्रखण्ड के बनारपुर से लेकर बक्सर प्रखण्ड के अर्जुनपुर, सिमरी प्रखण्ड के केशवपुर,राजपुरा बेनीलाल के डेरा, हाता समेत चक्की प्रखण्ड के ढाबी एवं ब्रह्मपुर प्रखण्ड के नैनीजोर के इलाके के दर्जनों गांव पानी से घिर गया है. सड़कों के साथ खेतों में लहलहाती फसलें एवं पशु चारा पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.
वहीं, रामरेखा घाट की सभी सीढियों को जलमग्न करते हुए गंगा अब शहरी इलाको में प्रवेश करने वाली है. गांव के अंदर मवेशियों के साथ फंसे इंसान जान हथेली पर रखकर अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर निकालकर ले जाने के लिए जदोजहद कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दूसरी और लोगों ने बताया कि इलाके में अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी लोगों की परेशानियों को समझने के लिए नहीं पहुंच पाए हैं और अधिकारी फोन भी नहीं उठा रहे हैं. जिससे लोगों में खासी नाराजगी है.