रांची- राज्य भर में पिछले 4 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. सुदूर गांव में बारिश के कारण भारी तबाही देखने को मिल रही है. भारी बारिश के कारण गुमला के सदर थाना क्षेत्र के लूटो गांव स्थित तालाब का कैनाल टूट गया. इस कारण करीब आधा दर्जन घरों में पानी समा गया और सैकड़ों एकड़ में लगी हुई फसल डूब गई.
हालांकि पहले ही खतरे का अंदेशा भांप चुके ग्रामीण घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान में शरण ले लिया था. इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.
वहीं इस संबंध में लोगों ने बताया कि तालाब से हल्का पानी का रिसाव हो रहा था. इसे लेकर गुमला डीसी के अलावा अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया था, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
नतीजा यह हुआ कि लगातार बारिश की वजह से नहर का पानी खोल दिया गया. वह पानी तालाब में जमा हुआ और फिर तालाब का कैनाल अचानक टूट गया. वहीं तालाब का कैनाल टूटने की वजह से लूटो और शिवराजपुर गांव के बीच रास्ता कट गया है और आवागमन बाधित हो गया है.
इसके अलावा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कई किसानों के कच्चे घर भरभरा कर गिर गए हैं. साथ ही कई पेड़ धाराशायी हो गए हैं. वहीं अपरशंख और कोयल नदी के अलावा जितनी भी नदियां हैं सभी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.