डेस्क- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और कांग्रेस मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेरा मौजूद रहे.
घोषणापत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस ने कहा कि बीते 10 साल से कश्मीर के जो हालात हैं, उससे कश्मीर का दिल जख्मों से भर गया है. कांग्रेस ने कहा कि लेकिन अब उन जख्मों पर मरहम लगाने का वक्त आ गया है. जम्मू-कश्मीर में एक लंबी रात खत्म होने वाली है और सुबह होने को है.
यहां पिछले 10 साल से दिल्ली की एक ऐसी हुकूमत चल रही है, जिसमें लोगों की आवाज नहीं सुनी जा रही है. यही ध्यान में रखते हुए 22 जिलों में हमारी टीम गई. लोगों से बात की और उसी के तहत हमारा मेनिफेस्टो तैयार किया गया. कांग्रेस ने कहा कि ये मेनिफेस्टो सिर्फ एक कागज का पुलिंदा नहीं है. ये हमारी गारंटी है. ये हक की बात है, जिसे हम पूरा कर के देंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)