रांची- झारखंड में बारिश का मौसम जारी है. लगभग पूरे राज्य में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने लगातार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश के कारण कहीं-कहीं बाढ़ की स्थिति बन गई है.
मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में छह जिले गुमला, खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला खरसांवां, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं रांची, लोहरदगा, लातेहार, पलामू व गढ़वा में ऑरेंज और चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो व धनबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
16 व 17 सितंबर को गढ़वा, पलामू, लातेहार में ऑरेंज अलर्ट, वहीं चतरा, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा रह सकती है.
मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने अत्यधिक वर्षा के अलर्ट वाले जिले के लोगों से खराब मौसम के दौरान सजग और सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से मौसम साफ होने की उम्मीद है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)