धनबाद- धनबाद में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक रिकवरी एजेंट को गोली मार दी और करीब 8 लाख रुपए लूट लिए. घायल अवस्था में रिकवरी एजेंट को पुलिस द्वारा एसएनएमएमसीएच लाया गया.
एजेंट की गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है. लूट और फायरिंग की यह घटना जिले के पाथरडीह थाना क्षेत्र की है. रिकवरी एजेंट की पहचान मुकुल मिश्रा के रूप में की गई है.
जानकारी अनुसार, रविवार को चासनाला बी टाइप गेट के पास छह की संख्या में अपराधी घात लगाए हुए थे. रिकवरी एजेंट धनबाद से सिंदरी की ओर अपनी स्कूटी में पैसे लेकर जा रहा था. इस दौरान तीन बाइक पर सवार छह अपराधी रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. विरोध करने पर उनमें से एक अपराधी ने उसके ऊपर गोली चला दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना के बाद अपराधी रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के द्वारा घायल मुकुल मिश्रा को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. उसके बाद एसएनएमएमसीएच और फिर बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)