पटना- आरजेडी और जेडीयू के बीच वीडियो पॉलिटिक्स शुरू हो गया है. दोनों दल के बीच एक दूसरे के खिलाफ वीडियो जारी करने होड़ मची है. शुक्रवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार का एक वीडियो जारी किया था. इसके जवाब में जेडीयू ने भी तेजस्वी यादव का एक वीडियो जारी किया है.
जदयू कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य और प्रवक्ता नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा में तेजस्वी प्रसाद यादव का एक भाषण का वीडियो जारी किया. अपने भाषण में तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव का वीडियो जारी करते हुए पार्टी के विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने यह स्वीकार कर लिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहने वाले नहीं करने वाले नेता हैं. नीरज कुमार ने राजद के नेताओं को कहा कि आप जिस तरीके से जेडीयू से सवाल पूछेंगे, उस तरीके से आपको जवाब भी मिलेगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि शुक्रवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मीडिया के सामने एक सोशल मीडिया पर चला हुआ वीडियो जारी किया था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राबड़ी देवी के सामने हाथ जोड़ रहे हैं. जब-जब नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं तब-तब राजद ने उनको मजबूत करने का काम किया है. राजद के इसी वीडियो के जवाब में आज जदयू के तरफ से भी एक वीडियो जारी किया गया.