डेस्क- बंगाल में धरना दे रहे जूनियर डॉक्टर्स सरकार से बातचीत के लिए नबन्ना सेक्रेट्रिएट तो पहुंचे लेकिन उनकी CM ममता बनर्जी के साथ बात नहीं हो सकी।
शाम 6:30 बजे तक बैठक शुरू नहीं हो पाई क्योंकि डॉक्टर्स मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट कराने की मांग पर अड़ गए. चीफ सेक्रेटरी, पश्चिम बंगाल के डायरेक्टर जनरल और सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर्स को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन डॉक्टर नहीं माने. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मीटिंग रूम में उनका घंटो इंतजार करती रही।
डॉक्टर्स ने कहा कि अगर बैठक का लाइव-टेलीकास्ट नहीं किया गया, तो वे बैठक में शामिल नहीं होंगे। दरअसल सरकार ने कहा था कि मीटिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी, लेकिन इसका लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि पिछले 3 दिनों में सरकार की ओर से डॉक्टरों के साथ बातचीत की यह तीसरी पहल है। डॉक्टर्स ने पिछले दो प्रस्तावों को खारिज कर दिया था। उनकी 5 मांगें हैं। उन्होंने इस पर बातचीत के लिए 4 शर्तें रखी हैं। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप-मर्डर केस को लेकर जूनियर डॉक्टर्स 34 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं।