डेस्क- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. उनको फेफेड़े में संक्रमण था. माकपा नेता के निधन पर कई नेताओं ने दुख जताया है.
येचुरी के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि मैं वरिष्ठ वामपंथी नेता सीताराम येचुरी को जानती थी. उनका निधन राष्ट्रीय राजनीति के लिए बड़ी क्षति है. मैं उनके परिवार, दोस्तों और साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.
ममता बनर्जी के भतीजे और पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. हालांकि, हमारी राजनीतिक विचारधारा बिल्कुल अलग है, लेकिन मुझे कई बार उनसे मिलने का मौका मिला है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि सीताराम येचुरी का साधारण व्यक्तित्व, जनहित के मुद्दों और संसदीय प्रणाली के बारे में उनकी समझ अदि्वतीय थी. मैं उनके परिजनों, मित्रों और उनके चाहने वालों की भावनाओं को समझ सकता हूं. ईश्वर सीताराम येचुरी की आत्मा को शांति दें.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि सीताराम येचुरी जी मेरे मित्र थे. वह आईडिया ऑफ इंडिया के रक्षक थे. हमारे देश के बारे में उनकी समझ बहुत गहरी थी. उनके साथ हुए लंबे विमर्श को मैं बहुत मिस करूंगा. इस मुश्किल घड़ी में मैं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-“देश के वरिष्ठ राजनेता एवं सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, अत्यंत दुःखद !इश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि !”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा-“देश की राजनीति में चर्चित नाम सीपीएम महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी का इलाज के दौरान निधन हो जाने की खबर अति-दुखद. वे कुशल सांसद व मिलनसार व्यक्ति थे. उनके परिवार व समस्त चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सभी को इस दुख को सहने की शक्ति दे.”