डेस्क- आरजी कर अस्पताल में हुए बलात्कार और हत्या मामले का जाँच CBI कर रही है. लेकिन CBI इतने दिनों के बाद भी CBI के हाथ कुछ नहीं लगा है. CBI किसी भी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है और न ही कोई और आरोपी पकड़ा गया है. इस बीच खबर आई है कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 25 अगस्त को कोलकाता की प्रेसिडेंसी जेल में संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया है. टेस्ट के दौरान संजय रॉय ने कहा कि मुझे फंसाया गया है, मैंने हत्या नहीं की. मैं तो शव देखकर भाग गया था.
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ अन्य सवालों के बीच उससे सीधे पूछा गया कि सेमिनार हॉल के अंदर हत्या करने के बाद तुमने क्या किया? और फिर उससे पूछा गया कि अपराध करने के बाद आप कहां गए थे? इसपर संजय ने जवाब दिया, “मैंने हत्या नहीं की. मैं शव को देखने के बाद सेमिनार हॉल से भाग गया था.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, आरोपी की वकील कविता सरकार ने भी मीडिया को बताया है कि “जब मैंने उससे पूछा, तो उसने मुझसे कहा कि मैंने अपराध नहीं किया है, मुझे फंसाया गया है. सीबीआई अब तक निर्णायक सबूत पेश नहीं कर सकी है. उन्हें जांच करने दीजिए और अपराध साबित करने दीजिए.”