पटना- शिक्षक दिवस के दिन बिहार के वित्त रहित शिक्षक बड़ी तादाद में सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. ये शिक्षक अपनी हाथों में कटोरा व पोस्टर बैनर लेकर पटना स्थित जदयू कार्यालय पहुंचे थे.
जदयू कार्यालय के सामने पहुंचे शिक्षकों ने कहा कि हमलोग वेतन चाहते हैं. पिछले दस सालों ने हमलोगों का वेतन सरकार के पास पड़ा हुआ है. हम अपने परिवार और बच्चों का पालन करने के लिए भिक्षाटन पर उतर गए हैं.
हम वित्त रहित शिक्षक आज शिक्षक दिवस पर अपनी मांग लेकर आए हैं. हमारा घर-परिवार कैसे चलेगा. हमलोग कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई नहीं सुन रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गौरतलब है कि वित्त रहित शिक्षक 7 वर्षों से अपने बकाया अनुदान राशि के भुगतान की मांग कर रहे हैं. अनुदान के बदले ये शिक्षक वेतन देने की मांग कर रहे हैं. रिटायरमेंट से जुड़ी कई मांगों को लेकर भी ये शिक्षक काफी समय से प्रयासरत हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.
हाल में ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक नियम है जिसके तहत इन शिक्षकों को मूलभूत सुविधाएं दी जाती है. सरकार ने फैसला किया है कि दो साल के बकाया राशि जल्द देंगे.