डेस्क- आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैं. इस याचिका में कहा गया है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार केस में जांच सीबीआई को सौंपने से पहले उनका पक्ष नहीं सुना.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के मामले को अस्पताल में युवा डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के साथ अनावश्यक रूप से जोड़ा गया है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 6 सितंबर को सुनवाई कर सकता है.
गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने सोमवार को संदीप घोष सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना के 26 दिनों बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष को निलंबित कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले में सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद डॉ घोष को निलंबित किया गया था. हालांकि इस निलंबन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कारण नहीं बताया गया है.