पटना- पटना के बख्तियारपुर में बड़ा हादसा हो गया है जहां नदी में स्नान करने गये 9 युवक डूब गए. इनमें से 5 को स्थानीय गोताखोरों ने निकाल लिया है जबकि चार युवकों की तालाश की जा रही है. घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टेका बीघा अवस्थित धोवा नदी की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
सोमवार को नहाने के दौरान सभी युवक इस हादसे का शिकार बन गए. बताया जा रहा है कि धोवा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. सभी युवक यहां नहाने पहुंचे थे. अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगे.
किसी तरह स्थानीय गोताखोरों की मदद से पांच लड़कों को मौत के मुंह से बचा लिया लेकिन बाकि चार युवक लापता बताए जा रहे हैं. अबतक चारों बच्चों का कोई अता पता नहीं चल सका है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्थानीय लोगों ने बताया कि बख्तियारपुर के धोवा नदी घाट पर अवैध तरीके से मिट्टी व बालू काटे जाने से नदी के किनारे काफी गहरे गड्ढे बन गए हैं. जिसमें पानी लबालब भरा रहता है.
युवकों को इसका अंदाजा नहीं था और वो गहरे पानी में डूबने लगे. जिसके बाद बच्चों के शोर शराबा सुनकर लोगों ने किसी तरह से 5 बच्चे तो बाहर निकल लिया, लेकिन 4 बच्चे का अब तक कोई अता पता नहीं चल सका है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)